आंदोलनकारी व कांग्रेस के प्रदेश सचिव जेपी पांडे की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी स्कूटी में ज्वालापुर में हाईवे पर एक चिकित्सक की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रविवार को जेपी पांडे हाईवे पर रानीपुर झाल के पास स्थित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। ज्वालापुर पहुंचने पर उन्होंने अपनी परिचित रश्मि चमोली व उनकी बेटी को स्कूटी पर बैठाया। थोड़ी दूर चलने पर सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे जेपी पांडे, रश्मि चमोली व उनकी बेटी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को भूमानंद अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने जेपी पांडे (63) को मृत घोषित कर दिया। जबकि रश्मि चमोली और उनकी बेटी को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार हिसार हरियाणा निवासी डॉ. सनी की कार से जेपी पांडे की स्कूटी को टक्कर लगी है। पुलिस ने डॉ. सनी को हिरासत में ले लिया। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने जताया शोक
राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अग्रिम पंक्ति के राज्य निर्माण आंदोलनकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी पांडेय के सोमवार सुबह हरिद्वार के समीप सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया। प्रीतम सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि जेपी पांडेय ने राज्य निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी और जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने भी उनके निधन पर शोक जताया।