भगवानपुर : क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप जारी है। डेंगू ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हालत बिगड़ने पर विधायक को देहरादून स्थित सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक की हालत नाजुक बनी हुई है। विधायक ममता राकेश ने स्वयं अपने बीमार होने की पुष्टि की है।
शहर से देहात तक संदिग्ध बुखार और डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। संदिग्ध बुखार और डेंगू से क्षेत्र में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू व बुखार से पीड़ित कुछ मरीज निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कई मरीजों का उपचार देहरादून और मेरठ आदि के अस्पतालों में चल रहा है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश को भी डेंगू बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है। शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके चलते स्थानीय चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। विधायक ममता राकेश को देहरादून के सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू ने शहर और देहात में कहर बरपाया हुआ है, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिविल अस्पताल रुड़की में डेंगू जांच की किट तक उपलब्ध नहीं है। मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब में जाकर जांच करानी पड़ रही है। जिससे गरीब मरीजों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। सीएमआइ के निदेशक डॉ. आरके जैन ने बताया कि बुखार की शिकायत पर शुक्रवार को विधायक ममता राकेश को अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके प्लेटलेट्स कम हैं, फिलहाल उनका एलाइजा सैंपल जांच के भेजा गया है।