महिलाओ को मिली नई सहायता पहचान ,1090 हुआ हेल्पलाइन नंबर

महिला सहायता सेल के टोल फ्री नंबर 1090 को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के रूप में नई पहचान मिली है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि हेल्पलाइन को सक्रिय करते हुए इस पर आने वाली सूचनाओं पर त्वरित एक्शन लिया जाए।


पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिला हेल्पलाइन में केवल महिला पुलिसकर्मी ही फोन कॉल रिसीव करने को नियुक्त की जाएं। हर महीने होने वाली मासिक अपराध समीक्षा बैठक में 1090 पर आई शिकायतों और उनके रिस्पांस की भी समीक्षा की जाए। हेल्पलाइन के माध्यम से आए मामलांे को बेवजह लंबित न रखा जाए। अधिकतम तीन काउंसलिंग या दो महीने तक ही काउंसलिंग की जाए। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने प्रत्येक जिले में वरिष्ठ नागरिक सेल गठित करने और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए राजपत्रित अधिकारी को नोडल नामित किए जाने के भी निर्देश दिए।