देहरादून: आज यानी रविवार को पुलिस शहर के कुछ मार्गो पर वन-वे व्यवस्था का ट्रायल करेगी। अगर ट्रायल सफल रहा तो उक्त मार्गो को सोमवार से पूरी तरह वन-वे कर दिया जाएगा। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें। हालांकि, जिन चौकों पर जाम की संभावना है, वहां से रात के वक्त डिवाइडर हटाए जा सकते हैं।
इस महीने के अंत में स्मार्ट सिटी को लेकर घंटाघर से दिलाराम चौक, आराघर से ईसी रोड, अग्रसेन चौक से सहारनपुर चौक और हरिद्वार रोड पर खुदाई का काम शुरू किया जाना है। इस दौरान यातायात व्यवस्था न चरमराए, इसलिए पुलिस ने शहर के कुछ मार्गो को वन-वे करने की योजना बनाई है। इसको लेकर पुलिस ने दो माह तक मशक्कत की, तब जाकर ट्रैफिक प्लान तैयार हो पाया। रविवार को इस प्लान का ट्रायल किया जाएगा।
ट्रायल को सफल बनाने के लिए शनिवार को डीआइजी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने यातायात पुलिस के साथ दिनभर मेहनत की। डीआइजी ने संबंधित मार्गो का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि नए ट्रैफिक प्लान के क्रियान्वयन के दौरान ऐसे सभी चौराहों जहां से यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है, वहां जनता को सूचना देने के लिए फ्लैक्स और साइन बोर्ड लगाए जाएं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
सड़कों से हटाए गए डिवाइडर: नए ट्रैफिक प्लान के तहत जिन सड़कों पर आज वन-वे का ट्रायल किया जाना है। वहां दोनों ओर सड़क की शुरुआत में बैरियर लगाकर डिवाइडर हटा दिए गए हैं। साथ ही कई मार्गो पर यातायात अवरुद्ध होने की आशंका के चलते कुछ कट बंद किए गए हैं।
आज नहीं लगेगा संडे मार्केट: रविवार को परेड ग्राउंड और उसके आसपास किसी भी व्यक्ति को फड़ या ठेली लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। जिन चौराहों पर जाम लगने की संभावना है, वहां पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी।
बारिश हुई तो बढ़ेगी मुसीबत: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तो रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन, अगर रात में या सुबह मसूरी में बर्फबारी हो गई तो शहर में जाम लगना तय है। क्योंकि, इस दशा में मसूरी में भी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए दून से ही पुलिस फोर्स भेजनी पड़ेगी।
वन-वे ट्रायल के लिए शनिवार को सड़क से डिवाइडर हटाती जेसीबी ’ जागरण
यह है नया ट्रैफिक प्लान
’ राजपुर रोड से आने वाले वाहन ओरिएंट सिनेमा चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर आएंगे।
’ राजपुर रोड से कचहरी जाने वाले वाहन ओरिएंट चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक होते हुए निकलेंगे।
’ राजपुर रोड से प्रिंस चौक व रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होते हुए निकलेंगे।
’ चकराता रोड से दून अस्पताल, कचहरी की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए जाएंगे।
’ चकराता रोड से प्रिंस चौक व रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक होते हुए जाएंगे।
’ चकराता रोड से ईसी रोड की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक होते हुए भेजे जाएंगे।
’ द्वारिका स्टोर, ईसी रोड से वाहन एमकेपी चौक, बुद्धा चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर, चकराता रोड की ओर भेजे जाएंगे।
सड़क पर उतरेगी पूरी पुलिस फोर्स
वन-वे ट्रायल को सफल बनाने के लिए पूरी पुलिस फोर्स रविवार को सड़कों पर रहेगी। डीआइजी खुद दिनभर शहर में घूमकर यातायात का जायजा लेते रहेंगे। उनके अलावा सभी एसपी, सीओ, थानों के प्रभारी निरीक्षक और महिला व पुरुष पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में मदद करेंगे।
यहां रहेगी वन वे व्यवस्था
’ दर्शनलाल चौक से घंटाघर होकर ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक से दर्शनलाल चौक तक वन-वे व्यवस्था रहेगी।
’ कनक चौक से रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा से लैंसडौन चौक के बीच क्लॉक वाइस वन-वे व्यवस्था रहेगी।
’ बुद्धा चौक से क्रास रोड की ओर वन- वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।