भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। निर्माणाधीन चौबाट-सिंगोलीखान-रीठामहादेव मोटर मार्ग पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से चापड़ और उणुली गांव में बीते 14 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जिससे ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो दिन से जलसंस्थान टैंकर से लाइन में पानी छोड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र लाइन ठीक करने की मांग की है।
नौला कमराड़ पंपिंग पेयजल योजना से दूरस्थ चापड़ और उणुली गांव भी जुड़े हैं। आसपास प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के कारण दोनों गांवों के लगभग 120 परिवार पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दो फरवरी से सिंगोलीखान के समीप सड़क कटान से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पाइप के अंदर मिट्टी घुस जाने से लाइन चोक हो गई है। जिससे ग्रामीण तीन किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं।
जल संस्थान द्वारा बीते दो दिन से टैंकर से लाइन में पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन वह भी मवेशियों और अन्य कार्य के लिए कम पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता गिरधर सिंह बिष्ट, प्रधान रेखा बिष्ट, पुष्पादेवी, चंपादेवी, नंदीदेवी, राधा और प्रकाश सिंह सहित अन्य लोगों ने जलसंस्थान द्वारा लाइन दुरुस्त नहीं कराए जाने पर जर्बदस्त आक्रोश जताया है। उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।