ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए संगतों ने दून का रुख कर लिया है। शनिवार को पैदल संगत सहसपुर पहुंची, जहां संगत का जोरदार स्वागत किया गया। आज पैदल संगत दून में दरबार साहिब पहुंच जाएगी।
पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से रवाना 100 सदस्यीय पैदल संगत का जत्था शनिवार को सहसपुर पहुंच गया। जहां श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में संगत का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद संगत ने यहीं विश्रम किया। आज रविवार को संगत यहां से दून के लिए रवाना होगी और शाम तक दरबार साहिब पहुंचेगी। पैदल संगत के स्वागत के लिए श्री दरबार साहिब मेला समिति की ओर से भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे दर्शनी गेट पहुंचते ही श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेंद्र दास की अगुआई में पुष्प वर्षा के बीच संगत का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल को एडवायजरी जारी : श्री दरबार साहिब प्रबंधन की ओर से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल को कोरोना को लेकर विशेष एडवायजरी जारी की गई है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय राय ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस संबंधित मरीजों के उपचार के लिए 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या ओर बढ़ा दी जाएगी। इधर, श्री दरबार साहिब में भी मेला अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिससे लोगों को सुविधा होगी।
मेला समिति के प्रतिनिधि जिलाधिकारी से मिले
श्री दरबार साहिब मेला समिति के प्रतिनिधि मंडल ने व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। मेला समिति ने कोरोना वायरस को लेकर मेले में रखी जा रही सावधानियों से अवगत कराया गया। मेला स्थल पर फ्लैक्स और पंफ्लेट के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी दी जाएगी। दौरान प्रतिनिधि मंडल में केसी जुयाल के साथ मनमोहन बहुगुणा, विजय गुलाटी आदि शामिल थे।